लेटेस्ट न्यूज़

महिला IAS अधिकारी के मकान में किरायेदार ने खोला अय्याशी का अड्डा! 4 कमरों से निकलीं प्रयागराज, वाराणसी और बंगाल की लड़कियां!

पंकज श्रीवास्तव

UP News: प्रयागराज के सर्वेश द्विवेदी ने 15 हजार रुपये महीने में महिला आईएएस अधिकारी का मकान किराए पर लिया. कहा कि मकान में वह अपने परिवार के साथ रहेगा. मगर घर के अंदर अलग ही कहानी चल रही थी.

ADVERTISEMENT

Prayagraj, Prayagraj News, Prayagraj Viral News, Prayagraj Crime, Prayagraj Police, Prayagraj Sex Racket, Sex Racket, UP News, UP Viral News, UP Crime, प्रयागराज, प्रयागराज न्यूज
UP News
social share

UP News: प्रयागराज के सर्वेश द्विवेदी ने महिला आईएएस को जो धोखा दिया, वह हैरान कर देने वाला है. पहले सर्वेश द्विवेदी ने महिला IAS अधिकारी का मकान किराए पर लिया. उसने महिला अधिकारी से कहा कि वह मकान में अपने परिवार के साथ रहेगा. ये मकान शहर के पुराने इलाके कीडगंज में था. 15 हजार रुपये किराए पर महिला आईएएस अधिकारी ने सर्वेश को अपना मकान भी दे दिया. कुछ दिनों के लिए उसने मकान में अपना परिवार भी रखा. मगर कुछ ही दिनों बाद परिवार को पुराने घर में शिफ्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें...