क्या है नरेंद्र गिरि मौत केस में हरिद्वार कनेक्शन, कौन था वह जो महंत को दे रहा था जानकारी?
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. शक के…
ADVERTISEMENT
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. शक के दायरे में आए महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों से सीबीआई अगले 7 दिनों तक पूछताछ करेगी. लेकिन इस सब के बीच महंत नरेंद्र गिरि की मौत का हरिद्वार कनेक्शन सबसे अहम है. बड़ा सवाल हरिद्वार के उस शख्स का है जिसका जिक्र नरेंद्र गिरि ने कथित सुसाइड नोट में किया है. गुरु और शिष्य के बीच यह तीसरा कौन था जो आनंद गिरि की कथित साजिश को गुरु तक पहुंचा रहा था और इस तीसरे शख्स को इससे क्या नफा नुकसान होना था.
बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि के 13 पेज के कथित सुसाइड नोट में किसी कंप्यूटराइज अश्लील फोटो से परेशान करने की बात कही गई थी. कथित सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने लिखा था “…आज जब हरिद्वार से सूचना मिली कि एक-दो दिन में आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से किसी लड़की या महिला के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा, मैंने सोचा कहां-कहां सफाई दूंगा.”
कथित सुसाइड नोट के अनुसार, उस व्यक्ति की नरेंद्र गिरि से सोमवार को घटना से पूर्व बातचीत भी हुई थी. हरिद्वार के रहने वाले इस शख्स ने ही हरिद्वार के आश्रम में रह रहे आनंद गिरि की कथित साजिश की जानकारी प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि को दी थी. सीबीआई अब उस शख्स तक पहुंचने के लिए नरेंद्र गिरि के दोनों मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाल चुकी है. वहीं, आनंद गिरि आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के कॉल डिटेल की भी जांच हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने ब्लैकमेलिंग पर तफ्तीश शुरू कर दी है. सीबीआई उस फोटो या वीडियो को तलाश रही है जिससे महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल करने की बात कही जा रही थी. आखिर वह तस्वीर, वीडियो कहां है? किसके पास है?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब सवाल इसी बात का है आखिर वह तीसरा शख्स कौन था जिसको आनंद गिरि के कथित ब्लैकमेलिंग का गेम प्लान पता था और जिस पर नरेंद्र गिरि भी भरोसा करते थे. इस तीसरे शख्स की कॉल के बाद महंत नरेंद्र गिरि ने किस-किस को कॉल किया? क्या बात की? इसे खंगालते हुए सीबीआई के रडार पर 4 नंबर आएं हैं जिनसे नरेंद्र गिरि ने कथित आत्महत्या करने से पहले बात की थी.
सीबीआई अब तीनों आरोपियों से इसी फोटो या वीडियो के बारे में पूछताछ करेगी. हालांकि, प्रयागराज एसआईटी द्वारा पूछताछ करने पर आनंद गिरि ने ऐसे किसी भी वीडियो या फोटो के होने से ही मना कर दिया था. वहीं, सीबीआई आनंद गिरि के मोबाइल और लैपटॉप की भी जांच करेगी. आनंद गिरि के लैपटॉप से डिलीट किए गए डेटा को भी रिकवर किया जाएगा.
आपको बता दें कि सीबीआई अपने साथ डेटा रिकवरी एक्सपर्ट को भी साथ लाई है. उम्मीद है कि सीबीआई ना सिर्फ इस तीसरे शख्स तक पहुंचेगी बल्कि उस फोटो और वीडियो को भी हासिल कर लेगी जिसके वायरल होने का डर महंत नरेंद्र गिरि को सता रहा था.
ADVERTISEMENT
नरेंद्र गिरि केस: संदिग्ध मौतें और गुमशुदगी, 3 दशक से संतों पर विपदा भारी!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT