‘मैं मॉडल लड़की, कटवा दो अपनी दाढ़ी’, पत्नी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा इमाम पति

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के अलीगढ़ में एक इमाम की पत्नी ने दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की धमकी दी है. महिला का कहना है कि मैं एक मॉडल लड़की हूं, मुझे बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए.

जिले के थाना अकराबाद इलाके के पिलखना के रहने वाले इमाम जलालुद्दीन ने पत्नी से चल रहे इस विवाद को लेकर एसएसपी से लिखित शिकायत की है.

शिकायत करने पहुंचे इमाम जलालुद्दीन ने बताया कि मेरी शादी जून 2020 में हुई थी, मेरी घरवाली मुझसे ये कहती है कि तू दाढ़ी कटवा दे, क्योंकि मैं एक मॉडल लड़की हूं. जलालुद्दीन के मुताबिक, “मैं एक धार्मिक स्थल में इमाम हूं. मैं ऐसा नहीं नहीं कर सकता हूं. इसलिए मैं शिकायत लेकर आया हूं, क्योंकि मैं अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जलालुद्दीन ने बताया, “उसकी शादी छर्रा थाना इलाके अलीगढ़ के सत्राआपुर गांव निवासी लड़की से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी दाढ़ी कटवाने को लेकर धमकी देती रही. एक दिन उसने ये कह दिया कि मैं एक मॉडल लड़की हूं. ऐसे नहीं रह सकती, इसलिए दाढ़ी कटवा दो. दाढ़ी कटवाने को लेकर शादी के बाद से ही लगातार मेरी पत्नी से मेरा विवाद होता रहा है.”

जलालुद्दीन का कहना है कि उसे बस इंसाफ और न्याय चाहिए.

बस्ती: लाउडस्पीकर से अजान देने को लेकर इमाम समेत चार लोगों पर हमला, मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT