कंपाउंडर पर अस्पताल में महिला से रेप का आरोप, उसी कमरे में सोया था पति, पुलिस कर रही जांच

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. दरअसल, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. दरअसल, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती महिला के साथ एक कंपाउंडर ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया है. वहीं, पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया है.

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 29 वर्षीय एक महिला बीते कई दिनों से सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थी. उसके पति ने 6 सितंबर को उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. पति का आरोप है कि रात में वह अपनी पत्नी के एलॉट कमरे में ही सो रहा था. देर रात नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. आहट होने पर जब वह जागा तो आरोपी कंपाउडर मौके से फरार हो गया.

इसके बाद महिला के पति द्वारा शोर मचाने पर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई.

मामले में आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया, “महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि जिस अस्पताल में वह भर्ती थी उसी अस्पताल में 4 साल से कार्यरत एक कंपाउंडर ने उसके साथ दुराचार किया. महिला का पति भी उसी कमरे में सो रहा था, उससे भी बातचीत की जाएगी. आरोपी कंपाउंडर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जो भी तथ्य होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें...

रिपोर्ट: राजीव कुमार

रेप के आरोपी को छोड़ने के लिए SP को किया फोन, फर्जी IAS की कहानी कर देगी हैरान

    follow whatsapp