जय श्रीराम का नारा लगाया तो काले खां ने की विनोद की हत्या? उन्नाव से आया मामला सन्न कर देगा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक के भाई का जो आरोप है, उसने सभी को हिला दिया है.
ADVERTISEMENT
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक के भाई का आरोप है कि वह और उसका भाई पास में ही राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर चंदा एकत्र कर रहे थे. इसी बीच उन दोनों का काले खां नामक शख्स के साथ विवाद हो गया. आरोप है कि काले खां और उसके गुर्गों ने मृतक और पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित के बड़े भाई की मौत हो गई.
मृतक के भाई का आरोप है कि चंदा एकत्र करने के लिए वह और उसका भाई जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे. तभी ये हमला किया गया और उसके भाई की हत्या की गई. बता दें कि शख्स की मौत से क्षेत्र में गुस्सा है. लोग पीड़ित परिवार के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी काले खां और उसके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. पुलिस ने काले खां और उसके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.
राम मंदिर कार्यक्रम के लिए मांग रहे थे चंदा और हो गई हत्या
दरअसल ये पूरा मामला उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोताखोर एरिया से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक कार्यक्रम करने के लिए 2 भाई चंदा एकत्र कर रहे थे. इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोप है कि इन नारों से काले खां और उसके समर्थक भड़क गए और उन्होंने हमला कर दिया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई तो दूसरा घायल हो गया. जैसे ही क्षेत्र में युवक की हत्या की खबर फैली, तभी लोगों में घटना को लेकर गुस्सा भड़क गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई.
एफआईआर में ये बताया गया
पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति कश्यप की तहरीर पर केस दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक, मृतक के छोटे भाई को काले खां और उसके समर्थक जबरन उठा ले गए. बड़ा भाई विनोद भी मौके पर पहुंचा तो काले खां और उसके समर्थकों ने उसकी हत्या कर दी. बता दें कि एफआईआर में कही भी धार्मिक मामले को लेकर हत्या का जिक्र नहीं है. मगर मृतक का भाई और पीड़ित ये आरोप लगा रहा है.
एसपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया, दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना घटित हुई. इसके संबंध में मृतक की पत्नी ने थाने में सूचना दी है. परिवार के सदस्यों की तरफ से दूसरे पक्ष के काले खां नाम के व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग की गई. फिर मारपीट की गई. इसमें विनोद कश्यप नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है. धार्मिक कारण का एंगल अभी तक सामने नहीं आया है. मामले की जांच जारी है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT