बाराबंकी में किशोरों को तालिबानी सजा, बकरी का चारा लेने गए लड़कों को पेड़ में बांधकर पीटा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो किशोरों को पेड़ से बांधकर पीटा जा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो किशोरों को पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पोस्ट बस्ती निवासी एक शख्स ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका बेटा शकील और भतीजा शादान बकरी का चारा लेने खसपरिया नहर के पास गए थे. वहां खसपरिया गांव के त्रिलोकी, सोनू और सूरज ने बिना किसी बात के शकील व शादान को पेड़ से बांध दिया और डंडे से पिटाई कर दी. गांव के लोगों के पहुंचने पर उन्हें छोड़ा गया.
बंधक बनाने और पीटने की वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र पर मुकदमा लिखा है. वहीं, दूसरे पक्ष ने किशोरों पर बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
इस मामले में बाराबंकी पुलिस की मानें तो मजबुल्ला की तहरीर पर त्रिलोकी और उनके लड़के सोनू के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि वह दोनों लड़के एक आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामला नूरपुर मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को यहां के निवासी मजबुल्ला नामक शख्स का बेटा लड़का शकील और उनका भतीजा शादान बकरी के लिए चारा लेने खसपरिया गांव में गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दोनों ने वहां गूलर के पेड़ से पत्ते तोड़े. फिर जब वे घर वापस लौटने लगे तो गांव के ही एक शख्स त्रिलोकी, उसके लड़के सोनू और सूरज ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों को पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से पिटाई की.
इस दौरान वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. बड़ी मुश्किल से लोगों ने बीच-बचाव करके लड़कों को आजाद करवाया. जब दोनों लड़कों की पिटाई की जा रही थी तो किसी ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच अभी जारी है.
बलरामपुर: सिपाही ने घरवालों को फोन कर बताई सिर दर्द की बात, फिर खुद को मार ली गोली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT