शाहजहांपुर: पुलिस ने मीट कारोबारी को इतना पीटा कि चोट की भयावह तस्वीर दिखाने लायक भी नहीं!

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में मीट कारोबारी की बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया है. वहीं, पीड़ित का परिवार दोषी पुलिस वालों के साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहा है. फिलहाल पीड़ित के परिवार से एसपी ने इस मामले में अभी और भी कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, चौक कोतवाली क्षेत्र के रोशन गंज इलाके में मीट कारोबारी नंद कुमार की दुकान है. पीड़ित नंद कुमार के परिजन विकास का आरोप है कि रविवार सुबह 8:30 बजे नंद कुमार दुकान पर थे. तभी पुलिस कुछ अन्य लोगों के साथ आई और उन्हें मारते-घटितते हुए चौकी पर ले गई. यहां उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई की गई.

नंद कुमार को घसीटते हुए ले गई थी पुलिस?

विकास का दावा है कि कुछ लोग रंजिश मानते हुए पुलिस लेकर आए थे, क्योंकि उस दिन पड़ोस में दसवां संस्कार था जिसमें नॉनवेज खाया जाता है. उसी को देने के लिए नंद कुमार आए थे. तभी पुलिस उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले गई. पीड़ित नंद कुमार का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

एसपी ने की ये कार्रवाई

वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और पीड़ित के परिवार से 24 घंटे का समय मांगा है. इस मामले में अभी और भी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पीड़ित नंद कुमार के परिवार वालों का कहना है कि अगर मामले में कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी तो उनका वाल्मीकि समाज उग्र प्रदर्शन करेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT