पिता की दूसरी पत्नी के खुन्नस में ये कुलदीप बना साइको किलर, बरेली की 9 महिलाओं को मार डाला
Bareilly Psycho Killer News: पिता की दूसरी पत्नी से नाराज कुलदीप एक साइको किलर बन गया और बरेली में 9 महिलाओं की हत्या कर डाली। जानें इस खौफनाक घटना की पूरी कहानी
ADVERTISEMENT

Bareilly Psycho Killer News
Bareilly News: बरेली के थाना शाही क्षेत्र में पिछले एक साल से लगातार 9 महिलाओं की हत्या के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन था. महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरने लगी थीं. मगर आज (9 अगस्त) को 'हत्यारे' की गिरफ्तारी के बाद शायद इस खौफ का अंत हो गया है. बरेली पुलिस ने 'ऑपरेशन तलाश' के जरिए साइको किलर को पकड़ लिया है, जिसने एक के बाद एक 9 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में थोड़ी राहत की सांस ली जा रही है, क्योंकि अब महिलाओं में सुरक्षा की भावना लौटने लगी है. पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है. इस खतरनाक हत्यारे के समय रहते पकड़े जाने से कई मासूम महिलाओं की जान बच गई है.









