बरेली में सीरियल किलर की आहट! आधा दर्जन महिलाओं को सेम पैटर्न पर मार डाला, सिहरा देंगी वारदातें
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में साल 2023 में एक महिला की हत्या हुई. इसके बाद महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया. अब तक 6 से अधिक महिलाओं की हत्या एक जैसे ही की गई है. सीरियल किलर की आहट ने बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है.
ADVERTISEMENT

Bareilly
UP News: शाम को खेत जाती हैं. मगर वापस घर नहीं पहुंचती और फिर मिलती है उनकी लाश...साल 2023 में पहली बार बरेली में एक महिला का शव मिला. महिला की हत्या की गई थी और महिला शाम को खेत से निकलकर अपने घर जा रही थी. पुलिस को लगा कि ये हत्या का साधारण मामला है. मगर पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई. तब से लेकर अब तक बरेली के थाना शाही क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की हत्या इसी तरह से हो चुकी है. महिला शाम को खेत से घर वापस आ रही होती है. मगर वह घर नहीं पहुंचती और फिर किसी खेत में उसका शव मिलता है.









