लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व IAS की पत्नी की हत्या बनी मिस्ट्री! एक दरवाजे ने उलझाया केस, मोहिनी दुबे को किसने मारा?

आशीष श्रीवास्तव

Lucknow News: पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या अब बड़ी मिस्ट्री बन चुकी है. पुलिस को इस मामले में कुछ ऐसा पता चला है, जिसे जान पुलिस भी सकते में आ गई है. जानिए ये पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Lucknow News, Lucknow, IAS Devendra Nath Dubey, who killed ias wife devendra nath dubey, who killed ias wife, Crime News, Crime, UP Crime, UP News, Lucknow Crime, UP Viral News, UP Viral
Lucknow News
social share

UP News: आखिर कौन है पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे का हत्यारा? आखिर किसने मोहिनी दुबे की उन्हीं के घर में जान ले ली? ये सवाल फिलहाल लखनऊ पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं बने हुए हैं. लखनऊ पुलिस अभी तक इस हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. मगर पुलिस को इस मामले की जांच में काफी कुछ ऐसा पता चला है, जिसे जान पुलिस भी सन्न रह गई है. दरअसल जहां कल यानी शनिवार तक पुलिस इस केस को सिर्फ एक लूटपात के दौरान हुई हत्या का केस मानकर चल रही थी, तो वही अब पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में मोहिनी दुबे और देवेंद्र नाथ दुबे के किसी करीबी का ही हाथ है.

यह भी पढ़ें...