मऊ की नाबालिग किशोरी के साथ बिहार के मधुबनी में हुआ ‘गैंगरेप’, महिला समेत 3 गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau News) जिले की एक नाबालिग किशोरी के साथ बिहार के मधुबनी जिले में कथित तौर पर गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है. मामले में मधुबनी जिले के जयनगर थाने में तैनात पुलिस ड्राइवर आचार्य और चौकीदार भी आरोपित हैं.

मऊ पुलिस (Mau Police) की टीम ने मधुबनी जाकर एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि थाने का ड्राइवर और चौकीदार फरार चल रहे हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पीड़िता नाबालिक लड़की मऊ जिले की रहने वाली है, जिसके साथ यह पूरी घटना मधुबनी के जय नगर थाना क्षेत्र में हुई है.

दरअसल, मऊ जनपद की रहने वाली एक नाबालिक किशोरी अपने परिजनों से नाराज होकर 23 जुलाई को घर छोड़कर चली गई थी. मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद वह ट्रेन में सवार हो गई, जिसके बाद वह बिहार के मधुबनी पहुंच गई. वहां पर स्टेशन के बाहर उसे प्रमोद नाम का एक युवक मिला, जिसने उसे बहला-फुसलाकर एक महिला के पास लाकर छोड़ दिया.

आरोप है कि बाद में मधुबनी के जयनगर थाने में तैनात पुलिस ड्राइवर, चौकीदार और एक बिजली मिस्त्री ने नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया. मौका मिलने पर नाबालिग लड़की ने अपने घर पर फोन पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद उसके परिजनों ने मऊ कोतवाली में घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मऊ पुलिस ने कोतवाली की एक टीम को बिहार के मधुबनी में भेजा, जहां पर पुलिस ने जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से पहले तो लड़की का रेस्क्यू किया फिर उसके बाद घटना में आरोपी प्रमोद , साजन और महिला शांति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जयनगर थाने का ड्राइवर और चौकीदार घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मऊ नगर क्षेत्र के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया,

ADVERTISEMENT

“मऊ की एक नाबालिग लड़की है 23 जुलाई को अपने घर से ननिहाल जाने के बहाने घर से निकली थी. वह मऊ स्टेशन से ट्रेन से रसड़ा जाने के लिए बैठी थी और वह पहुंच गई बिहार के मधुबनी. वहां पर स्टेशन पर उतरने के बाद उसे प्रमोद नाम का एक लड़का मिला. अकेली लड़की देखकर उसने उससे बातचीत की और उसने उसे स्टेशन के पास ही एक महिला, जिसका नाम शांति है उसके पास ले गया और उसको वहीं पर छोड़ दिया.”

मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा

उन्होंने आगे बताया कि महिला के पास रही नाबालिग लड़की से थाने का एक ड्राइवर, चौकीदार और एक बिजली मिस्त्री ने मिलकर उसके साथ दुराचार किया. लड़की को जैसे ही मौका मिला उसने अपने घर फोन कर दिया. उसके बाद उसके घर वालों ने 26 तारीख को यहां पर एप्लीकेशन दी और मुकदमा दर्ज कराया. यहां से पुलिस गई और लड़की को रेस्क्यू कराकर लाई. पुलिस ने आरोपी प्रमोद , साजन और शांति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाने के 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ADVERTISEMENT

मऊ: नाबालिग सगी बहनों से गांव के ही युवकों ने किया गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT