महिलाओं से संबंध और तांत्रिक ढंग से खजाना पाने की कोशिश, इंस्पेक्टर की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर (PAC Inspector Murder Case) सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके साले और पत्नी भावना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साले देवेंद्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को रविवार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों भाई-बहन ने मिलकर इंस्पेक्टर की हत्या को अंजाम दिया था.

पत्नी ने रची थी पूरी साजिश

इंस्पेक्टर सतीश सिंह की कई अन्य महिलाओं से अवैध रिश्ते और इन रिश्तों के चलते पत्नी भावना सिंह से लगातार झगड़ा होता था.वहीं बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का प्लान बनाया था. इंस्पेक्टर की पत्नी उसकी हत्या की साजिश में पूरी तरह से शामिल थी. घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था. Gps ट्रैकर लगाकर अपने ही मोबाइल से कनेक्ट किया था. आरोपी अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन ट्रैक कर रहा था.

महिलाओं से अवैध संबंध

वहीं इस हत्याकांड में पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सतीश सिंह के ना सिर्फ दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे बल्कि वो तांत्रिक ढंग से खजाना पाने की भी कोशिश कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि फतेहपुर के तांत्रिक के कहने पर सतीश एक ऐसी अविवाहित लड़की की तलाश में था, जिसके पूरे शरीर पर कोई दाग ना हो, निशान ना हो.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तांत्रिक ढंग से खजाना पाने की कोशिश

सतीश ने अपनी इस तलाश का जिक्र अपनी बेटी के सामने पत्नी से भी किया था. सतीश की तलाश भी पूरी हो गई थी. ऐसी ही एक लड़की को लेकर वह एक रात के लिए अपने घर पर भी आए थे. तांत्रिक ने उन्हें बताया था कि ऐसी लड़की की मदद से गड़ा  खजाना मिलेगा.  इंस्पेक्टर सतीश की इन्हीं सब कथित हरकतों की वजह से भावना तंग आ चुकी थी. उसने भाई देवेंद्र के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT