कानपुर: बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की हत्या, गर्दन पर किए कई वार, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जिले में तैनात एक सिपाही की गुरुवार को गर्दन काटकर हत्या…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जिले में तैनात एक सिपाही की गुरुवार को गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही का नाम देश दीपक है और वह बिल्हौर थाने में तैनात थे. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि सिपाही गर्दन पर हमलावरों के कई वार किए थे. मृतक देश दीपक फिरोजाबाद के रहने वाले थे.
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
कानपुर आउटर पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “आज 2/6/2022 को सुबह 6 बजे मकान मालिक रमेश चंद्र निवासी ब्रह्म नगर बिल्हौर से कॉन्स्टेबल देश दीपक के कमरे की बंद होने की सूचना प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो कॉन्स्टेबल देश दीपक की गर्दन पर धारदार से कटिंग के निशान प्राप्त हुए. फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया है. उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
कानपुर: रात में महिला का अपहरण पुलिस के लिए बना रहस्य, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT