कानपुर में बिना चाबी के खुल गया बैंक का लॉकर, 1.50 करोड़ के जेवरात गायब
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के लॉकर से 1.50 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के लॉकर से 1.50 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला किदवई नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा का है.
लॉकर से गायब हुए जेवर
बता दें कि नौबस्ता की रहने वाली है राम अवस्थी बैंक ऑफ बड़ौदा में लाकर था, जो उन्होंने 2020 से नहीं खोला था. उसमें उनके डेढ़ करोड़ जेवर रखे थे. उनकी बेटी श्रद्धा शुक्ला इस लाकर को ऑपरेट करती थी. वहीं 3 साल बाद जब शुक्रवार को वह लाकर देखने पहुंची तो उसमें से सारे जेवर गायब थे. रामा की बेटी श्रद्धा ही लाकर ऑपरेट करती थी. उनके पति इंजीनियर है.श्रद्धा का कहना है कि लाकर में उनका, उनकी मां और बुआ का जेवर रखा था.
हाथ लगाते ही खुल गया लॉकर
शुक्रवार को रामा अवस्थी अपनी बेटी श्रद्धा के साथ लॉकर चेक करने गई थीं. लॉकर में हाथ लगाते ही वह अपने आप खुल गया. देखा तो लॉकर काटकर उसमें रखे डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी कर लिए गए थे. लॉकर में हाथ लगाते ही वह अपने आप खुल गया. देखा तो लॉकर काटकर उसमें रखे डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी कर लिए गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
श्रद्धा ने मामले की जानकारी तुरंत परिवार के सदस्यों और नौबस्ता थाने को दी. सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. लॉकर के नीचे ही खाली पर्स समेत अन्य सामान भी बरामद हो गया. इससे एक बात तो साफ हो गई कि लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए गए हैं.
कानपुर में एक साल में तीसरी घटना
बता दें कि कानपुर में लाखों से जेवर गायब होने की 1 साल के अंदर ही तीसरी घटना है. इसके पहले फीलखाना थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के लॉकर से दर्जनों लोगों के जेवर गायब हुए थे. जिसके लिए बाद में सेंट्रल बैंक कमेटी ने सभी ग्राहकों के जेवर के पैसों को वापस किया था. इसके बाद शहर की एक और बैंक में लाकर से जेवर चोरी होने का मामला सामने आया था. इस मामले में एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि, ‘मामले की जांच की जा रही है. इसमें परिजन जो भी तहरीर देंगे वैसी ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT