लेटेस्ट न्यूज़

प्रेमिका आसमां का गला काट वहशी की तरह हंसते बुलंदशहर के बल्लू उर्फ अदनान की कहानी सिहरा देगी!

मुकुल शर्मा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का है. यहां रहने वाला बल्लू उर्फ अदनान एक शादीशुदा औरत आसमां से प्यार करता था. बल्लू ने उसे मिलने के लिए खीरखानी मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान में बुलाया था. आरोप है कि यहां पर युवक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर कर दी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

'मोहब्बत में धोखा देने की एक ही सजा है... मौत'... ये कहना है खुद को संजय दत्त का फैन बताने वाले बल्लू उर्फ अदनान का, जिसने अपनी प्रेमिका आसमां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. उसे शक था कि वह उसे धोखा दे रही है. इस सरफिरे आशिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना जुर्म साफ-साफ कबूल कर रहा है. किसी सनकी की तरह हंसते अदनान का यह वीडियो आपकी रीढ़ में भी सिहरन पैदा कर देगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बल्लू को को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...