लेटेस्ट न्यूज़

उसे लगता था गर्लफ्रेंड का किसी और के साथ है चक्कर, सीतापुर की 22 साल की हंसिका यादव के साथ प्रेमी प्रदीप पाल ने गजब की बेरहमी दिखाई

यूपी तक

हरिद्वार में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, शक था अफेयर का. सीतापुर की हंसिका यादव और प्रदीप पाल के रिश्ते का दर्दनाक अंत. चार साल से रिलेशन में थे, लेकिन शक के चलते हुआ खौफनाक कांड. जानें पूरी खबर Uptak.in पर.

ADVERTISEMENT

Hansika Pradeep Sitapur news
Hansika Pradeep Sitapur news
social share

Uttar Pradesh crime news: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कथित तौर पर दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सीतापुर की रहने वाली 22 साल की हंसिका यादव यहीं के 28 साल के युवक प्रदीप पाल के साथ रिलेशनशिप में थी. आरोपी युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और के साथ संबंध है.

यह भी पढ़ें...