दिमाग पर जानवर की तरह सवार था सेक्सुअलिटी का भूत... बहराइच के इस अविनाश पांडे की कहानी रौंगटे खड़े कर देगी
Bahraich Crime News: बहराइच पुलिस ने अविनाश पांडे नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अविनाश एक सीरियल रेपिस्ट है और उसके ऊपर सेक्सुअलिटी का भूत जानवरों की तरह सवार था.
ADVERTISEMENT

Bahraich Crime News
Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां छोटी-छोटी बच्चियों संग रेप करने के आरोप में पुलिस ने अविनाश पांडे नामक 32 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि अविनाश सीरियल किडनैपर और रेपिस्ट है. बहराइच के एसपी राम नयन सिंह ने कहा कि अविनाश छोटी बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले जाता था और उनके साथ रेप करता था. उन्होंने कहा कि आरोपी के दिमाग पर सेक्सुअलिटी का भूत जानवर की तरह सवार था. वह जानबूझकर पांच से सात साल की बच्चियों का शिकार करता था, ताकि वे किसी को कुछ बता न सकें, कहीं जिक्र न करें और इसका नाम बदनाम न हो.









