दिमाग पर जानवर की तरह सवार था सेक्सुअलिटी का भूत... बहराइच के इस अविनाश पांडे की कहानी रौंगटे खड़े कर देगी
Bahraich Crime News: बहराइच पुलिस ने अविनाश पांडे नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अविनाश एक सीरियल रेपिस्ट है और उसके ऊपर सेक्सुअलिटी का भूत जानवरों की तरह सवार था.
ADVERTISEMENT

Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां छोटी-छोटी बच्चियों संग रेप करने के आरोप में पुलिस ने अविनाश पांडे नामक 32 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि अविनाश सीरियल किडनैपर और रेपिस्ट है. बहराइच के एसपी राम नयन सिंह ने कहा कि अविनाश छोटी बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले जाता था और उनके साथ रेप करता था. उन्होंने कहा कि आरोपी के दिमाग पर सेक्सुअलिटी का भूत जानवर की तरह सवार था. वह जानबूझकर पांच से सात साल की बच्चियों का शिकार करता था, ताकि वे किसी को कुछ बता न सकें, कहीं जिक्र न करें और इसका नाम बदनाम न हो.
एसपी ने सुनाई ये कहानी
बहराइच के एसपी राम नयन सिंह ने कहा, "थाना सुजौली में 25 जून से सूचना मिल रही थी कि पांच से सात साल की बच्चियों को रात में तीन से चार बजे के करीब कोई सोते हुए उठा ले जाता है. दिन में जब पुलिस सक्रिय होती थी तो लड़कियां शाम तक बरामद हो जाती थीं. इस तरह की कुल चार घटनाओं का पता चला था, जिनमें मुकदमे दर्ज किए गए थे." उन्होंने आगे कहा, "बच्चियों के बयान से पता चला कि आरोपी के हाथ में टैटू है, उसके बाल छोटे-छोटे हैं, और उसकी उम्र पच्चीस से बत्तीस साल के बीच है. बच्चियों ने बताया कि वह शराब पीता है और अपनी हरकत के बाद उन्हें टॉफी-बिस्किट खिलाता है. इन लक्षणों के आधार पर हम लगातार उसके पीछे लगे हुए थे. पांच टीमें काम कर रही थीं. "
बच्चियों ने बताई थी आरोपी की ये हुलिया
एसपी ने कहा, "इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुजौली का अविनाश पांडे इस घटना में शामिल है. हमारी टीमें उसके पीछे लगीं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया." बकौल एसपी, "गिरफ्तारी करते ही बच्चियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी के शरीर पर सभी लक्षण पाए गए. आरोपी के हाथ पर टैटू भी मिला, उसका रंग सांवला था और बाल छोटे थे. एक बच्ची ने बताया था कि वह दो मोबाइल रखता है और उसमें पॉर्न दिखाता है. जैसे ही मोबाइल खोला गया, उनमें भी उन बच्चियों की नग्न तस्वीरें पाई गईं. इसके आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और फिर आरोपी ने सभी घटनाओं को अंजाम देना कबूल कर लिया."
यह भी पढ़ें...
'आरोपी के दिमाग पर सेक्सुअलिटी का भूत सवार था'
एसपी आरएन सिंह ने आगे कहा, "निश्चित तौर पर आरोपी की जो गतिविधि थी, वो एक सामान्य इंसान की गतिविधि नहीं थी. इसके दिमाग पर सेक्सुअलिटी का भूत जानवर की तरह सवार था. यह जानबूझकर पांच से सात साल की बच्चियों को शिकार करता था, ताकि वे बच्चियां किसी से कुछ बता न सकें."
आरोपी के पास से ये सब मिला
उन्होंने आखिर में कहा, "मामले में चार मुकदमे जो दर्ज किए गए हैं. सभी में आरोपी के माध्यम से घटनास्थल से साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. इसके कपड़े प्राप्त हुए, लड़कियों के कपड़े प्राप्त हुए, जो साइकिल पर ले जाता था वो भी बरामद की गई है. जल्द ही विवेचना पूरी करके कोर्ट के माध्यम से इसे कठोर दंड दिलाया जाएगा."
ये भी पढ़ें: सीरियल रेपिस्ट अविनाश पांडे के पास से मिला 'बंटी-बबली टेट्रा पैक', क्या होता है ये?