हरदोई: शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से बार-बार किया रेप? पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवती को शादी का झांसा देकर, उसे बहला-फुसलाकर युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की उम्र 18 साल है. पीड़िता का आरोप है कि उसके गांव के ही एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा दिया. आरोपी युवक ने उसे एक बाग में बुलाया जहां उसे एक कमरे में ले गया.

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान युवक ने युवती के साथ कथित रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि अगले दिन भी युवक ने युवती के साथ रेप किया और देर शाम युवती को छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद युवती ने घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की. आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने कही ये बात

इस पूरे मामले पर हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया, “यह पूरा मामला थाना अतरौली से सामने आया है. पीड़ित युवती ने प्रार्थना पत्र दिया है. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उस को बहला-फुसलाकर उसके साथ गलत काम किया और शादी का झांसा दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.”

हरदोई: 13 हजार से ज्यादा मुर्दे ले रहे थे पेंशन, खुलासे के बाद विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT