गाजियाबाद के सांई उपवन गया था कपल, पुलिसवालों ने लड़की से की अश्लीलता, पैसे भी वसूले
गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि कोतवाली नगर क्षेत्र में घूमने गए जोड़े को पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया और युवती से छेड़छाड़ की.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में जहां योगी सरकार के आदेशों को मानते हुए महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं, एंटी रोमियो जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, गाजियाबाद में तैनात कुछ पुलिसकर्मी योगी सरकार की साख को बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि कोतवाली नगर क्षेत्र में घूमने गए जोड़े को पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया और युवती से छेड़छाड़ की. मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है. वहीं, घटना में शामिल हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.









