गाजियाबाद: खुद को मरा साबित करने के लिए बीवी-बच्चों संग मिलकर की एक और हत्या, पत्नी अरेस्ट

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. खुद को मारा साबित करने के लिए एक शख्स जेल से बाहर आया और अपने बीवी-बच्चों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी.

गाजियाबाद पुलिस ने डीएनए जांच के बाद इस बात का खुलासा किया है कि मरने वाला वह शख्स है नहीं था बल्कि कोई दूसरा था. यह पूरी साजिश खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए की गई.

गाजियाबाद पुलिस ने पिछले साल अगस्त में हुई कत्ल के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि कंकर खेड़ा मेरठ की वंडर सिटी इलाके में अजय को मुजफ्फरनगर की जानसठ पुलिस ने हत्या के मामले में जेल भेजा था, जिसके बाद वह जमानत पर धोखाधड़ी कर जेल से बाहर आ गया था.

जेल से निजात पाने के लिए आरोपी ने अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ मिलकर एक साजिश रची, जिसके तहत एक शख्स का कथित तौर पर किडनैप किया. आरोप है कि उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि मृतक को आरोपी अजय ने अपने कपड़े पहना दिए और गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में शव को फेंक कर लाश के चेहरे और हाथ को भी जला दिया था, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते करते जब डीएनए टेस्ट कराया तो पता चला कि यह लाश अजय कि नहीं किसी और की है. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी और उसके बेटे अभी भी फरार चल रहे हैं.

आरोपी और उसके बेटे सूर्यकांत और रवि कांत की पुलिस तलाश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन लोगों ने मिलकर जिस शख्स का कथित तौर पर हत्या की, वो कौन था.

गाजियाबाद: बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT