गाजियाबाद: भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में फेसबुक समेत 20 सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद के बाद नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां पोस्ट करने के आरोप में फेसबुक समेत 20 सोशल मीडिया अकाउंट को यहां निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने मंगलवार को यहां बताया कि सोशल मीडिया पर 20 अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है और ऐसे 100 अन्य अकाउंट की पहचान की गई है.

एसएसपी ने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले का इंटरनेट मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले संदेशों की निगरानी कर रहा है. पुलिस ने उपद्रवियों को आगाह करने के लिए ट्विटर हैंडल पर परामर्श भी जारी किया है.

दूसरी ओर, हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक पत्र के माध्यम से शिकायत की कि कुछ लोगों ने उनके नाम और तस्वीरों का उपयोग करके फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं और उनके माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और साइबर क्राइम सेल इसकी जांच कर रही है. जिला प्रशासन ने नरसिंहानंद सरस्वती को नोटिस जारी कर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाला बयान देने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

गाजियाबाद के कारोबारी ने एटा के अपने गांव में करोड़ों खर्च कर बदल दी तस्वीर, देखें यहां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT