एक के बदले में पांच को मारा, देवरिया में 6 लोगों के हत्याकांड के अंदर की ये कहानी सामने आई
Deoria News: देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते 5 लोगों की हत्या हो गई. ब
ADVERTISEMENT
Deoria News: देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते 6 लोगों की हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से हुई हत्या के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दुबे सहित पांच लोग मारे गए. वहीं, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है.
आखिर ये घटना क्यों घटी?
घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया, “लगभग 8 बजे करीब हम लोगों को सूचना मिली कि रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लहड़ा टोले में एक वारदात घटित हुई है जिसमें बताया यह गया है कि एक पक्ष के एक आदमी की तुरंत डेथ हुई थी बाकि 6 लोग पुलिस को अनकोंशियस स्टेज में मिले थे, जिनको हमने देवरिया मेडिकल कॉलेज में रेफर किया. डॉक्टरों के एग्जामिनेशन के बाद शायद 5 लोगों की डेथ बताई जा रही है.”
#WATCH | UP: Today at 8 am we received info about a clash between two groups, in Fatehpur village under Rudrapur PS limits of the Deoria district. One person from one of the groups was found dead by the police on the spot, and six were in an unconscious condition… All of them… pic.twitter.com/ZxZzyOUxoJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2023
डीएम ने आगे कहा, “मैटर शायद पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है. एक पुराना जमीनी विवाद था जिसमें सत्य प्रकाश दुबे के भाई थे, साधू दुबे. उन्होंने अपने हिस्से की पूरी जमीन प्रेम यादव को बेची थी. प्रेम यादव उस जमीन पर काबिज थे, जिसके मैटर आज से 7-8 साल पहले सुलझ गया था. चुकीं इसमें अटैक पर डेथ हुई है और बाद में रिटेलिएशन में बाकी घटना बताई जा रही है. अभी एक डीएम सटीक कुछ भी कह पाना मुश्किल है. हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं, जैसे ही हमें आगे की जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT