बांदा: घर के बाहर से खेलते-खेलते मासूम हुआ गायब, अगले दिन पानी से भरे गड्ढे में मिला शव
यूपी के बांदा में मंगलवार शाम एक मासूम घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया. बुधवार को उसकी डेडबॉडी गांव से कुछ दूरी…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में मंगलवार शाम एक मासूम घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया. बुधवार को उसकी डेडबॉडी गांव से कुछ दूरी पर मिट्टी के गड्ढे में उतराती मिली है. परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली कि उनके बच्चे की लाश गड्ढो में है, उनके होश उड़ गए.
बताया जा रहा है कि खेल-खेल में मासूम वहां गड्ढो के पास पहुंच गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. ठेकेदार ने चकरोड बनाने के लिये मिट्टी की खुदाई की थी, जिस पर बने गड्ढो को बराबर नहीं किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. मामला शहर कोतवाली के भरखरी गांव का है.
ग्राम भरखरी में सड़क किनारे जो बारिश का पानी भर गया था. उसी में एक बच्चा डूबकर मर गया है. उसका शव बरामद करके पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चा खेलते समय पानी मे चला गया और उसकी डेथ हो गई.
राकेश कुमार सिंह, डीएसपी सिटी, बांदा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से महिला समेत 3 किसानों की दर्दनाक मौत
ADVERTISEMENT