बांदा: मानसिक तनाव में रह रहे सिपाही ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बांदा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के कथित तौर पर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. कॉन्स्टेबल का शव छत पर संदिग्ध अवस्था…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के बांदा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के कथित तौर पर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. कॉन्स्टेबल का शव छत पर संदिग्ध अवस्था में मिला है. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, सिपाही पारिवारिक कलह के चलते टेंशन में रहता था और इस कारण उसने सुसाइड कर लिया.

मामला कमासिन थाना का है, जहां तैनात सिपाही राघवेंद्र का शव घर के बाहरी हिस्से पर लटका हुआ पुलिस को मिला है. कांन्स्टेबल झांसी का रहने वाला है. वह कुछ ही दिन पहले घर से लौटा था और 2 दिन पहले थाने के पास में किराए का एक मकान लेकर रह रहा था.

बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि जून माह में सिपाही की तैनाती हुई थी और वह 28 जुलाई को छुट्टी के बाद थाने में ड्यूटी पर आया था.

शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें...

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बांदा का वीडियो: DM ने स्कूल में बच्चों से पूछा, यूपी का CM कौन? जवाब मिला- नरेंद्र मोदी

    follow whatsapp