मैं उसके बगैर जी नहीं सकती...पालतू डॉग मोंटी के लिए परेशान हुई फरहा, फिर कानपुर DM जितेंद्र सिंह ने की ये मदद
कानपुर में फरहा को उसके आठ महीने के पालतू डॉगी मोंटी को वापस मिलने की राहत मिली. डीएम जितेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर चार घंटे में मोंटी फरहा के पास लौटाया गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मानवता और पालतू प्रेम की मिसाल देखने को मिली, जब फरहा नामक महिला को उसके आठ महीने के पालतू डॉगी मोंटी वापस मिल गया. बता दें कि फरहा ने अपने पालतू डॉगी मोंटी को वापस पाने के लिए सीधे डीएम ऑफिस जाकर फरियाद की. फरहा ने कहा कि “सर, मेरा मोंटी मुझे दिलवा दीजिए, मैं उसके बगैर जी नहीं सकती.” ये सुनते ही डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सिर्फ चार घंटे में मोंटी फरहा के गोद में वापस पहुंच गया. यह मामला इसलिए और भी सनसनीखेज बन गया क्योंकि हाल ही में लखनऊ में दो बहनों ने अपने पालतू डॉगी के कारण कथित तौर पर फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली थी.









