अतीक का चौथे नंबर का बेटा हुआ बालिग, क्या पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में उसे करेगी अरेस्ट?
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजम कल यानी 4 अक्टूबर को 18 साल का हो गया. अब ये देखना होगा कि उमेश पाल मर्डर केस में एहजम की गिरफ्तारी होती है या नहीं?
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजम कल यानी 4 अक्टूबर को 18 साल का हो गया. अब सवाल इस बात का उठने लगा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाल संरक्षण समिति अगर अतीक अहमद के बेटे एहजम और पांचवें नंबर के नाबालिग बेटे को उनकी बुआ शाहीन के हवाले करती है तो क्या प्रयागराज पुलिस उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में एहजम को गिरफ्तार करेगी? फिलहाल एहजम की गिरफ्तारी पर संशय है. लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक अफसरों के बीच मंथन चल रहा है.
मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में प्रयागराज पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जसीट में अतीक अहमद के लखनऊ और नैनी जेल में बंद दोनों बेटों अली और उमर के साथ-साथ दोनों नाबालिग (इनमें अब एक बालिग हो गया है) को भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होना बताया था. बीते बुधवार यानी 4 अक्टूबर को अतीक अहमद का चौथा बेटा एहजम 18 साल का हो गया है.
वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद की बहन शाहीन ने एहजम और अन्य नाबालिग की सुपुर्दगी के लिए अर्जी दाखिल की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बाल संरक्षण समिति को निर्णय लेने का निर्देश दिया है. सवाल उठता है कि एहजम बालिग हो चुका है, वह अगर बाल संरक्षण गृह से बाहर निकला तो क्या प्रयागराज पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी?
दरअसल, प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत के खिलाफ बीते जुलाई महीने में जो चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें साफ लिखा था कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के दोनों बेटों और शूटरों के साथ-साथ बेटा एहजम भी साजिश में शामिल था. आरोप है कि एहजम ही फेस टाइम पर आईडी बनाकर अतीक अहमद की बात करवाता था. एहजम ने thakur008iCloud.com नाम से आईडी बनाई थी. जेल में बंद वकील खान सौलत हनीफ को उमेश पाल और उसकी पत्नी की फोटो कथित तौर पर एहजम ने ही अपने आईफोन से भेजी थी और फोटो भेजने के बाद एहजम ने शाइस्ता से बात भी की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं 21 फरवरी को उमेश पाल के कोर्ट से निकलते वक्त रेकी भी सदाकत और असद के साथ एहजम और अन्य एक नाबलिग ने की थी. रेकी से पहले 18 फरवरी को शूटरों की मौजूदगी में अतीक अहमद से फेस टाइम पर हुई मीटिंग में भी एहजम शामिल था. सदाकत के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने एहजम और अबान की भूमिका भी दस्तावेजो में ले आई है. हालांकि अभी दोनों की भूमिका को लेकर पुलिस की जांच जारी है, दोनों के खिलाफ चार्जशीट लगना अभी बाकी है.
ऐसे में नाम ना छापने की शर्त पर एक अफसर ने साफ कहा कि बाल संरक्षण गृह से रिहा होने के बाद भी एहजम की गिरफ्तारी को लेकर संशय है, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. जब तक एहजम के खिलाफ पुख्ता सबूत के आधार पर चार्जशीट शीट नहीं दाखिल होती एहजम की गिरफ्तारी को लेकर संशय है. हालांकि इस मामले को लेकर लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक अफसरों का मंथन चल रहा है. अगर एहजम की रिहाई होने की नौबत आई तो लखनऊ से सीनियर अफसरों के निर्देश अहम होंगे.
ADVERTISEMENT