आगरा: कर्ज उतारने के लिए चार भाइयों ने रची ट्रक डकैती की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
उत्तर प्रदेश के आगरा में घटित हुई ट्रक डकैती की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने वारदात में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा में घटित हुई ट्रक डकैती की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल चार सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. चारों भाइयों ने ट्रक फाइनेंस की किस्तों से बचने के लिए साथ मिलकर डकैती की साजिश रची थी. खुद ही अनार से भरे ट्रक को मेरठ ले गए और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद बंधक बनाकर सड़क पर पड़े रहे. सुबह राहगीरों ने सड़क पर बंधे मिले भाइयों को मुक्त कराया. उन्हें खंदौली थाने पहुंचाया. ट्रक मालिक से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज किया.
ट्रक मालिक कुलदीप से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. प्राथमिक पूछताछ में जो जानकारी सामने आई पुलिस टीम ने उसका सीडीआर और सीसीटीवी कैमरे से मिलान कराया.
पूछताछ से मिली जानकारी और जुटाए गए तथ्य अलग कहानी बयां कर रहे थे. पुलिस को संदेह लगा तो पुलिस ने भाइयों से सख्ती से पूछताछ शुरू की. पुलिस की सख्ती दिखाते ही ट्रक मालिक टूट गया और उसने सच्चाई पुलिस के सामने बयां कर दी.
ट्रक मालिक कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसने साल भर पहले ही 25 लाख रुपए कीमत का नया ट्रक खरीदा था. हर महीने करीब 40 हजार रुपये की किस्त उसे जमा करनी पड़ती है. ऐसे में किस्त से बचने के लिए उसने साजिश रची. सोचा कि ट्रक में रखा करीब 14 लाख रुपये कीमत का अनार भी उन्हें मिल जाएगा. अनार बेचकर वो अपना कर्जा चुका लेगा. इसलिए ही आरोपियों ने डकैती की साजिश रची.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुजरात से बनारस जाने के लिए निकले ट्रक को रास्ते में ही गायब कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस टीम ने वारदात में शामिल कुलदीप , सुशील , दीपक और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चारों आरोपी सगे भाई हैं और मेरठ के रहने वाले हैं.
पश्चिमी के पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ट्रक मालिक से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार 6 बदमाशों ने अनार से भरा उनका ट्रक लूट लिया है. उन्हें बंधक बनाकर खंदोली थाना क्षेत्र में फेंक गए हैं. पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर दो ट्रक और अनार बरामद कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
आगरा में सामने आया फर्जीवाड़ा! 28 डॉक्टरों के नाम पर मिले 90 पैथोलॉजी-अस्पताल, नोटिस जारी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT