अंजलि मर्डर केस: मां बन रही थी प्यार में बाधा, बेटी ने प्रेमी संग मिल कराई अपनी ही मां की हत्या

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: क्या प्यार के चक्कर में कोई बेटी अपनी ही मां की हत्या की योजना बना सकती है? क्या प्यार के चक्कर में कोई बेटी अपने ही पिता को धोखा दे सकती है? अगर आपका जवाब ना है तो एक बार आगरा में हुए अंजलि बजाज हत्याकांड को जान लीजिए. अंजलि बजाज हत्याकांड का पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे हर कोई सकते में हैं.

पुलिस ने अंजलि बजाज हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पुछताछ में अंजलि की नाबालिग बेटी के कथित प्रेमी और हत्याकांड के आरोपी प्रखर गुप्ता ने पुलिस से चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. प्रखर ने पूछताछ में बताया कि अंजलि बजाज की हत्या की साजिश उसकी अपनी ही बेटी ने रची थी. बेटी ने अपनी ही मां की हत्या करवा दी. 

प्रेम में बाधा बन रही मां को ही रास्ते से हटवा दिया

मिली जानकारी के मुताबिक, अंजलि बजाज को बेटी और प्रखर के बीच कथित प्रेम संबंधों की जानकारी थी और वह बेटी को प्रखर से मिलने के लिए रोकती थी. माता-पिता अपनी बेटी पर नजर रखते थे. इसलिए अंजलि की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी प्रखर ने मां अंजलि को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. पुलिस ने प्रखर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं मृतक अंजलि बजाज की नाबालिग बेटी फरार है.    

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बेटी ने मां की हत्या का बनाया खौफनाक प्लान

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम में बाधा बन रही मां को हटाने की योजना बेटी और उसके प्रेमी ने बनाई. सबसे पहले प्रखर ने रुपए का लालच देकर गंजडुंडवारा के रहने वाले अपने जानकार को इसमें शामिल किया. फिर बेटी और प्रखर ने पूरी योजना तैयार की. 

वारदात के दिन यानी 8 जून को प्रखर, उसकी दोस्त शीलू और अंजलि बजाज की बेटी ने योजना के तहत अंजलि और उनके पति को अलग-अलग जगह पर बुलाया. इस दौरान मौका पाकर प्रखर और शीलू ने अंजलि बजाज की जंगल में हत्या कर दी और शव को मौके पर छोड़कर भाग गए. इस दौरान अंजलि बजाज की बेटी अपने पिता को फोन पर गुमराह करती रही.

बेटी ने मां-पिता को ऐसा किया एक-दूसरे से अलग

मिली जानकारी के मुताबिक,  बुधवार को मृतका अंजलि की बेटी शास्त्रीपुरम से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. बेटी काफी देर तक घर नहीं लौटी तो मां अंजलि ने कार से बेटी की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद अंजलि के फोन पर बेटी का मैसेज आया कि ‘मां मुझे लेने बनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ.’ इस बात पर अंजलि ने फोन करके अपने पति उदित बजाज को भी सिकंदरा बुला लिया.

ADVERTISEMENT

अंजलि और उदित कार से बनखंडी महादेव मंदिर पहुंच गए. तभी बेटी ने फोन पर उदित बजाज को दूसरी जगह बुला लिया. उदित बजाज पत्नी अंजलि को मंदिर छोड़कर बेटी को लेने चले गए. इस बीच बेटी ने पिता उदित को फोन करके अपने घर पहुंचने की जानकारी दी. बेटी से घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद उदित बाजाज अपनी पत्नी अंजलि को लेने के लिए बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे लेकिन वहां उन्हें अंजलि बजाज नहीं मिली. पत्नी को तलाशने के बाद उदित बजाज वापस घर चले आए. उन्होंने थाना सिकंदरा जाकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी.

तलाशी के दौरान पुलिस को अंजली की लाश मिली. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी. घटना के बाद से ही प्रखर फरार था. अब पुलिस ने प्रखर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

चाकू भी बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुआ खून से सना अंगोछा और चाकू भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से हाई स्पीड बाइक बरामद की गई है. आरोपी और मृतक अंजली की नाबालिग बेटी फिलहाल फरार है. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT