‘40 गोलियां मारनी हैं, अभी 1 मारी है’, 2 छात्रों ने टीचर पर की फायरिंग, खुशी में वीडियो भी बनाई
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 2 छात्रों ने अपने टीचर को ही गोली मार…
ADVERTISEMENT

UpTak
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 2 छात्रों ने अपने टीचर को ही गोली मार दी है. गोली मारने के बाद दोनों छात्रों ने वीडियो भी बनाई. वीडियो में दोनों छात्र कह रहे हैं कि 40 गोलियां हैं. अभी 1 गोली ही मारी है. 6 महीने बाद बाकी बची 39 गोलियां भी मार देंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.









