‘40 गोलियां मारनी हैं, अभी 1 मारी है’, 2 छात्रों ने टीचर पर की फायरिंग, खुशी में वीडियो भी बनाई
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 2 छात्रों ने अपने टीचर को ही गोली मार…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 2 छात्रों ने अपने टीचर को ही गोली मार दी है. गोली मारने के बाद दोनों छात्रों ने वीडियो भी बनाई. वीडियो में दोनों छात्र कह रहे हैं कि 40 गोलियां हैं. अभी 1 गोली ही मारी है. 6 महीने बाद बाकी बची 39 गोलियां भी मार देंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों की गलत हरकत की टीचर ने शिकायत की थी, जिससे छात्रों ने गुस्सा होकर टीचर को ही गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित टीचर और आरोपी छात्र एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी पीड़ित टीचर की कोचिंग पर पढ़ने जाते थे. टीचर का नाम सुमित है तो वहीं आरोपी छात्रों का नाम उत्तम और तरुण है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र तरुण की टीचर के भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों आरोपियों ने टीचर को घर से बुलाया और उसके पैर पर गोली मार दी. फिलहाल घायल टीचर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हैरानी की बात ये थी कि गोली मारने के बाद दोनों छात्रों ने अपनी खुशी का इजहार भी सोशल मीडिया पर कर दिया था. इसी के साथ उन्होंने आगे भी शिक्षक को गोली मारने की चेतावनी दी थी.
क्या कहा पुलिस ने
इस पूरे मामले पर (पुलिस उपायुक्त पश्चिमी) सोनम कुमार ने बताया, “दोनों छात्रों ने टीचर सुमित को बहाने से कोचिंग के बाहर बुलाया और तमंचे से फायर कर दिया. टीचर के पैर में गोली लगी है. आरोपी तरुण का टीचर सुमित के बड़े भाई योगेंद्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. सामने ये भी आ रहा है कि टीचर ने दोनों आरोपियों की किसी गलत हरकत की शिकायत की थी. टीचर और मुख्य आरोपी तरुण एक ही गांव के हैं.”
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT