एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 साल के बेटे की हत्या हुई? बरेली में सड़क पर बैठ गई अदाकारा तो हुआ बवाल

बरेली में एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की संदिग्ध मौत. ड्रग्स ओवरडोज की आशंका, मां ने दोषियों के एनकाउंटर की मांग की. पढ़ें पूरी खबर. 

ADVERTISEMENT

Sapna Singh
Sapna Singh
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है. यह घटना जहां मां के लिए एक बड़ा सदमा है, वहीं पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है. बता दें कि इंसाफ पाने के लिए तमाम लोगों के साथ सपना सिंह ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.  

ये है मामला

सागर गंगवार सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों की चिंता बढ़ने पर उसकी तलाश शुरू हुई और मंगलवार को उसका शव बरामद होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की. 

पुलिस ने सागर के दोस्तों को लिया हिरासत में

पुलिस की शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें सागर अपने एक दोस्त के साथ जाता हुआ नजर आया. संदेह के आधार पर पुलिस ने दो दोस्तों, अनुज और सनी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ड्रग्स ओवरडोज से मौत की आशंका है. यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि सागर की हालत खराब होने पर उसके दोस्तों ने उसे लावारिस छोड़ दिया. हालांकि मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.

यह भी पढ़ें...

मां का आरोप और एनकाउंटर की मांग

मृतक सागर की मां सपना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को धोखे से कोल्ड ड्रिंक में ड्रग्स पिलाई गई. उन्होंने यह भी दावा किया कि सागर के सिर में गोली मारी गई और उसके शरीर पर चाकू के निशान व हाथ तोड़े जाने के सबूत मिले हैं. सपना सिंह ने दोषियों का एनकाउंटर करने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन सागर की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. फिलहाल, सागर के दोस्तों को हिरासत में लेकर आगे की जांच और न्यायिक कार्रवाई की जा रही है. 
4o

    follow whatsapp