मजार के पास राजाबूबा के सीने पर रखा मिला था फोटो और खून से सना ब्लेड, इस एकतरफा प्रेमी संग ऐसा किसने किया? खौफनाक कहानी
UP News: उत्तर प्रदेश से क्राइम की खौफनाक वारदात सामने आई है. ये सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सामने आया है. यहां 24 नवंबर के दिन एक युवक का शव बेहद अजीब हालत में मिला था. जानिए ये हैरान कर देने वाली वारदात.
ADVERTISEMENT

UP News (मृतक का फोटो और केस का खुलासा करती हुईं एसपी)
UP News: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रहने वाला 26 साल का राजाबाबू अपने गांव की ही एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह उससे किसी भी कीमत पर शादी करना चाहता था. उसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार था. मगर आखिर में राजाबाबू को मौत मिली. उसका कत्ल कर दिया गया. फिर इस केस का कानपुर देहात पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने हर किसी को चौंका कर रख दिया.









