लेटेस्ट न्यूज़

उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बनी थीं A और B टीम, जानें कौन-कौन था इनमें?

आशीष श्रीवास्तव

Shaista Parveen News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को अब उमेश पाल शूटआउट मामले की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Shaista Parveen News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को अब उमेश पाल शूटआउट मामले की जांच में अहम जानकारी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड के लिए 2 टीमों में शूटर बांटे गए थे.बता दें कि A टीम में उस्मान गैंग को आगे किया गया था और B टीम बैकअप प्लान के लिए तैयार रखी गई थी, जिसमें असद, मोहम्मद गुलाम और साबिर रखे गए थे. वहीं, गुड्डू मुस्लिम को बमबाजी करके दहशत फैलाने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के लिए विजय चौधरी उर्फ उस्मान (A टीम) ने सामने से हमला शुरू किया था, लेकिन वह लड़खड़ा गया जिसके बाद B टीम ने बैकअप संभाला और उमेश पाल पर हमला बोला. पुलिस जांच में सामने आया है कि शूटर्स ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन जानू’ रखा था.

यह भी पढ़ें...