माफिया बबलू का खौफ ऐसा की पुलिसकर्मियों को मिला कोडवर्ड ‘Operation Jackal’! जानें क्या है ये?
व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड के आरोपी और पूर्वांचल के माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को सोमवार को प्रयागराज गैंगस्टर कोर्ट में गवाही के लिए पेश किया गया. ‘किडनैपिंग किंग’ बबलू श्रीवास्तव को बरेली से प्रयागराज लाने और प्रयागराज में पेशी कराने से लेकर वापसी तक के पूरे ऑपरेशन को एक स्पेशल नाम दिया गया था. जानें इसके बारे में.
ADVERTISEMENT

Babloo Srivastava News: व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड के आरोपी और पूर्वांचल के माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को सोमवार को प्रयागराज गैंगस्टर कोर्ट में गवाही के लिए पेश किया गया. इस दौरान माफिया बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट में लाई थी. इस बीच जानकारी मिली है कि ‘किडनैपिंग किंग’ बबलू श्रीवास्तव को बरेली से प्रयागराज लाने और प्रयागराज में पेशी कराने से लेकर वापसी तक के पूरे ऑपरेशन को एक स्पेशल नाम दिया गया था. आपको बता दें कि यूपी पुलिस के इस ऑपरेशन का नाम ‘Operation Jackal’ रखा गया था.









