हापुड़ में साहिल ने सोनू बनकर हिंदू नाबालिग बच्ची का जीवन किया बर्बाद, जो हुआ उसे खुद जानिए

देवेंद्र शर्मा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से लव जेहाद का एक मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम युवक साहिल ने कथित तौर पर हिंदू नाम सोनू का उपयोग कर एक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और उसका रेप किया.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Representative Image

1/7

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से लव जेहाद का एक मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम युवक साहिल ने कथित तौर पर हिंदू नाम सोनू का उपयोग कर एक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और उसका रेप किया. साहिल ने छात्रा को जबरन शादी के लिए मजबूर किया और उसके इनकार करने पर उसे नशीला पदार्थ पिलाया. जब छात्रा ने शोर मचाया, तब स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. (Representative Image, Photo AI)
 

Representative Image

2/7

पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई कि साहिल, जो खुद को सोनू कहता था उसने उसकी बेटी को धोखा दिया. (Representative Image, Photo AI)
 

Representative Image

3/7

आरोप यह है कि साहिल ने खुद को हिंदू नाम सोनू बताकर पीड़िता को धोखा दिया. वह उससे फोन पर बात करता और उसे प्यार का भरोसा दिलाता कि वह हिंदू है. यह धोखा तब सामने आया जब पीड़िता ने उसका विरोध किया और उसकी असली पहचान जानी. (Representative Image, Photo AI)
 

Representative Image

4/7

10 फरवरी 2025 को साहिल ने पीड़िता को स्कूल से उठाकर शादी के लिए ले जाने की कोशिश की. जब उसने नाबालिग होने की बात कही तब साहिल ने उसके आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलवाने का दावा किया. उसके इनकार करने पर वह उसे नशीला पेय पिलाकर एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. (Representative Image, Photo AI)
 

Representative Image

5/7

जब पीड़िता ने मदद के लिए चिल्लाया, तो स्थानीय लोगों ने साहिल को पकड़ लिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. (Representative Image, Photo AI)
 

Representative Image

6/7

पुलिस ने साहिल पर रेप, अपहरण और धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं. साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है. (Representative Image, Photo AI)
 

Representative Image

7/7

यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में लव जेहाद और नाबालिगों की सुरक्षा के बारे में चर्चा को जन्म दे रही है. यह मामला पहचान धोखाधड़ी, नाबालिगों की सुरक्षा, और अंतरधार्मिक संबंधों के बारे में समाज में चर्चा को बढ़ावा दे रहा है. यह घटना कानूनी सुधारों की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है ताकि ऐसे अपराधों से बच्चों की सुरक्षा की जा सके. (Representative Image, Photo AI)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp