लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद: ‘बुलेट रानी’ शिवांगी ने ऐसा क्या किया कि रात में ही पुलिस ले गई थाने, जानें

मयंक गौड़

सोशल मीडिया की सनसनी और बुलेट रानी के साथ ही मिस जाटनी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

सोशल मीडिया की सनसनी और बुलेट रानी के साथ ही मिस जाटनी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर फेमस होने वाली शिवांगी डबास का वीडियो सामने आया है. जिसमें शिवांगी और एक महिला पुलिसकर्मी के बीच हॉट टॉक होता दिख रहा है. वीडियो में शिवांगी कहती हुई नजर आ रही हैं- ‘मैंने आपसे एक बार माफी मांग ली फिर भी आप मुझ पर हाथ छोड़ रही है?’

दरअसल मामला बीती रात का है. जब शिवांगी अपने किसी मित्र के साथ घर वापस आ रही थी, तभी स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी के साथ टक्कर की बात को लेकर बहस हो गई. स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी और शिवांगी डबास आपस में उलझ गईं. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

देर रात पुलिसकर्मी शिवांगी को उनके आवास से थाने ले गई. थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुए इस विवाद के बाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने शिवांगी के खिलाफ कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

शिवांगी ने कहा- माफी मांगी तो थी…

वहीं शिवांगी डबास का इस पूरे मामले में कहा- महिला पुलिसकर्मी के साथ हुए इस विवाद में मैंने कई बार महिला पुलिसकर्मी से माफी मांग ली थी. मेरी मां ने भी उनके कई बार पैर छूकर माफी मांगी. इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी द्वारा मुझे मारा पीटा गया. इसके बाद थाने ले जाते वक्त भी मेरा मुंह नोंचा गया और मुझे चांटे लगाए गए. मेरी गलती नहीं है. हम दोनों ही रॉन्ग साइड आ रहे थे. मेरे और महिला पुलिसकर्मी के वाहन के बीच कोई टक्कर भी नहीं हुई थी. बावजूद इसके महिला पुलिसकर्मी ने मेरे ऊपर आरोप लगा दिए.

पुलिस ने ये कहा

सीओ सदर आकाश पटेल का कहना है जब रविवार रात महिला पुलिसकर्मी ज्योति शर्मा डायल 100 की ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थीं तब शिवांगी डबास ने महिला पुलिसकर्मी ज्योति शर्मा की स्कूटी में टक्कर मार दी. उसके बाद महिला पुलिसकर्मी पर शिवांगी डबास द्वारा हाथ भी उठा दिया गया. शिवांगी के पहले भी लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं और उसमें पुलिस द्वारा चालान भी किए गए हैं. शिवांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

गाजियाबाद: ‘बुलेट रानी’ शिवांगी और महिला पुलिसकर्मी हो गईं आमने-सामने, जानें फिर क्या हुआ?

    follow whatsapp