जिस युवक को समीर आर्या समझ युवती दे बैठी दिल और बना लिए संबंध, वह निकला अफरोज, फिर इस लड़की के लिए सब बदल गया
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार अपनी बेटी को लेकर थाने गया. फिर जो सामने आया, उसने सभी को हिला दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में लव जिहाद जैसा एक मामला सामने आया है. यहां मऊरानीपुर थाने में पहुंचकर एक परिवार ने आरोप लगाया है कि फेसबुक के जरिए एक मुस्लिम युवक ने उनकी बेटी से हिंदू बनकर दोस्ती की. फिर आरोपी युवक उनकी बेटी के करीब आया और उसे प्यार के जाल में फंसाया. फिर उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.
परिवार का आरोप है कि जब आरोपी युवक की सच्चाई सामने आई तो आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. वह जबरन निकाह करने का दबाव बनाने लगा. अब वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
अफरोज बन गया समीर आर्या
झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला थाने पहुंची. यहां उसने लिखित शिकायत के माध्यम से एक युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि अफरोज नाम के युवक ने हिंदू बनकर उनकी बेटी को फंसाया है.
यह भी पढ़ें...
आरोप है कि अफरोज ने समीर आर्या बनकर पहले युवती से दोस्ती थी. फिर उससे प्यार का नाटक किया. फिर शांदी का झांसा देकर उसके साथ संबंध भी बनाए. जब युवती को सच्चाई की जानकारी हुई तो उसने युवक से बात करनी बंद कर दी. मगर आरोपी युवक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा.
अब युवती ने परेशान होकर सारी जानकारी अपने परिवार को दी. बता दें कि परिवार बेटी को लेकर पुलिस के पास पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई. बता दें कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर मनोज कुमार (सीओ मऊरानीपुर) ने बताया, युवती की मां ने तहरीर दी है. आरोप है कि लड़का लड़की को परेशान कर रहा है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी हिरासत में हैं.
(झांसी से अजय झां का इनपुट)