बरेली: उधार की सिगरेट देने से महिला ने मना किया तो पीटकर उसकी हत्या कर दी

उधार की सिगरेट ना देना एक महिला के लिए इतना भारी पड़ गया कि उसे जान गंवानी पड़ी. उत्तर प्रदेश में बरेली (Bareilly News) जिले…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उधार की सिगरेट ना देना एक महिला के लिए इतना भारी पड़ गया कि उसे जान गंवानी पड़ी. उत्तर प्रदेश में बरेली (Bareilly News) जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय महिला राममूर्ति देवी पत्नी देव सिंह की केवल इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि महिला ने नशे में धुत दो युवकों को सिगरेट देने से साफ इनकार कर दिया. इस बात से बौखलाए दोनों युवकों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में गंभीर रूप से घायल महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

परिवार के लोगों ने बताया कि परिवार के ही विनोद और सूरज अपने साथियों के साथ नशे की हालत में राममूर्ति देवी की दुकान पर पहुंचे और उधार की सिगरेट मांगने लगे. जब राममूर्ति देवी ने सिगरेट देने से मना कर दिया तो गुस्से से बौखलाए युवकों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल महिला को परिवार के लोग तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी ले गए वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई. परिवार के लोग युवकों की शिकायत के लिए थाने भी पहुंचे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

फरार है दोनों युवक

घटना के बाद से ही दोनों युवक फरार बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम में लगा दी गई है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि दोनों युवक भी रिश्तेदार हैं और आए दिन शराब पीकर लोगों से झगड़ा करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

बरेली: दो मंजिला होटल पर बुल्डोजर चलने के बाद AIMIM नेता ने कहा- मुस्लिम होने की मिली सजा

    follow whatsapp