बरेली: उधार की सिगरेट देने से महिला ने मना किया तो पीटकर उसकी हत्या कर दी
उधार की सिगरेट ना देना एक महिला के लिए इतना भारी पड़ गया कि उसे जान गंवानी पड़ी. उत्तर प्रदेश में बरेली (Bareilly News) जिले…
ADVERTISEMENT

उधार की सिगरेट ना देना एक महिला के लिए इतना भारी पड़ गया कि उसे जान गंवानी पड़ी. उत्तर प्रदेश में बरेली (Bareilly News) जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय महिला राममूर्ति देवी पत्नी देव सिंह की केवल इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि महिला ने नशे में धुत दो युवकों को सिगरेट देने से साफ इनकार कर दिया. इस बात से बौखलाए दोनों युवकों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में गंभीर रूप से घायल महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.









