बाराबंकी का साइको किलर अयोध्या से गिरफ्तार, बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था निशाना, यूं दबोचा
Barabanki News Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे आखिरकार बाराबंकी जिले का आरोपी साइको किलर चढ़ ही गया. इस आरोपी साइको किलर (Psycho Killer) की…
ADVERTISEMENT

Barabanki News Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे आखिरकार बाराबंकी जिले का आरोपी साइको किलर चढ़ ही गया. इस आरोपी साइको किलर (Psycho Killer) की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. मगर ये पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. बता दें कि आरोपी साइको किलर को अयोध्या की मवई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह आरोपी साइको किलर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर देता है. इसकी तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीमें लगी हुई थी.









