लखनऊ पहुंचा बाराबंकी का साइको किलर? UP पुलिस के साथ STF भी हुई एक्टिव, 3 मर्डर का है मामला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में इन दिनों एक साइको किलर का आतंक मच रहा है. इसको पकड़ने के लिए अब यूपी पुलिस और एसटीएफ छापेमारी कर रही है. जानकारी मिली थी कि ये साइको किलर लखनऊ और बाराबंकी के रेन बसेरों में हो सकता है. इसको लेकर वहां छापेमारी की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अब आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ भी एक्टिव हो गई है.

आपको बता दे कि जिला बाराबंकी थाना राम सनेही घाट क्षेत्र में तीन बुजुर्ग महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या के बाद पुलिस को एक फोटो और वीडियो हाथ लगा, जिसमें दिख रहे एक संदिग्ध युवक को ही पुलिस इस हत्याओं में सीरियल किलर मान रही है. युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना बताया जा रहा है.

संदिग्ध साइको किलर की मिली लोकेशन

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बाराबंकी पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि ऐसी शक्ल का एक व्यक्ति लखनऊ के गोमतीनगर के रैन बसेरों में देखा गया है और वहीं ठहरा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आरोपी साइको किलर हाथ न आने से बाराबंकी पुलिस के पसीने छूटे हुए हैं. अब इस मामले में एसटीएफ भी आगे आई है. यूपी एसटीएफ भी अब इस साइको किलर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

क्या है मामला

ADVERTISEMENT

बता दें कि थाना रामसनेही घाट में लगातार तीन बुजुर्ग महिलाओं की हत्या की गई.इन हत्याओं से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने डॉग स्क्वाड और सर्विलांस के साथ कातिल को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी. इसी बीच अचानक एक फोटो और वीडियो पुलिस के हाथ लगा, जिसमें एक युवक जंगल की झाड़ियों में छुपा हुआ है. इस फोटो के आने के बाद पुलिस इस युवक की तलाश में जुट जाती है.

क्या कहती है पुलिस

ADVERTISEMENT

राम स्नेही घाट के इंस्पेक्टर लाल चंद्र सरोज ने बताया, “एसटीएफ भी इस मामले में छानबीन कर रही है.” वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया, “ इस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए 6 टीम लगाई गई हैं. जल्द ही इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

नोएडा: टीवी सीरियल और ओटीटी देखकर Serial किलर बनने चली थी 22 साल की पायल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT