नोएडा: टीवी सीरियल और ओटीटी देखकर Serial किलर बनने चली थी 22 साल की पायल

मनीष चौरसिया

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए महज 22 साल की पायल ने कई लोगों के कत्ल की साजिश रची थी. हालांकि पहले ही कत्ल के बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई. सीरियल किलर बनने की तैयारी में पायल ने एक टीवी सीरियल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्री की मदद ली थी.

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर को हेमलता नाम की एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट बिसरख थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस हेमलता का नंबर और कॉल रिकॉर्ड ट्रेस कर रही थी, तभी उसे अजय नाम के एक लड़के का नंबर मिला.

पुलिस ने अजय के नंबर को ट्रेस किया और उसे हिरासत में ले लिया. अजय से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि अजय और उसकी प्रेमिका पायल ने मिलकर हेमलता की हत्या कर दी है.

अजय और पायल ने मिलकर पहले हेमलता की हत्या की. उसके चेहरे पर खौलता तेल डालकर चेहरा बिगाड़ दिया ताकि कोई पहचान ना पाए. हेमलता को पायल ने अपने कपड़े पहना दिए और दोनों उसे पायल के घर में छोड़कर भाग गए. हेमलता की बॉडी के पास पायल ने एक छोटा सा सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था खाना बनाते वक्त मेरा चेहरा जल गया. मैं इस चेहरे के साथ जीना नहीं चाहती इसलिए आत्महत्या कर रही हूं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल, पायल दुनिया की नजरों में खुद को मरा हुआ दिखाना चाहती थी ताकि वह आसानी से उन लोगों से बदला ले सके, जिन्हें वह अपने मां-बाप की आत्महत्या का जिम्मेदार मानती है.

‘अफसोस की मां बाप के कातिल जिंदा हैं’

आरोपी पायल और अजय से यूपी तक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. पायल ने बताया कि उसकी भाभी और बुआ के लड़के पिता को बहुत परेशान करते थे उन पर झूठा मुकदमा लगाने की धमकी देते थे, जिससे परेशान होकर माता-पिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के लिए जिम्मेदार 4 लोगों पर पायल और उसके परिवार ने केस भी दर्ज करवाया था. लेकिन 3 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी उन लोगों को सजा नहीं हुई थी.

ADVERTISEMENT

पायल ने बताया कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. वह बुआ के लड़के सुनील और उन सभी लोगों की हत्या करना चाहती थी जिसकी वजह से उसके मां-बाप ने आत्महत्या की थी.

यूपी तक से बातचीत में पायल ने कहा कि उसे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि उसके मां-बाप के कातिल जिंदा हैं लेकिन उनकी वजह से उसने एक बेगुनाह का खून कर दिया. पायल के मुताबिक उसे कानून पर भरोसा नहीं था.

’50 लड़कियां देखी, सीरियल और क्राइम डाक्यूमेंट्री देखी’

ADVERTISEMENT

एडिशनल डीसीपी शाद अली खान ने बताया ही पायल को इस पूरी साजिश का आईडिया ‘कुबूल है’ नाम के एक टीवी सीरियल को देख कर आया. इसके बाद पायल और अजय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्री देखी. पायल को मरा हुआ दिखाने के लिए अपने जैसी अपने कद-काठी की एक लड़की चाहिए थी.

एडिशनल डीसीपी शाद अली खान के मुताबिक, पायल और अजय ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 50 से ज्यादा लड़कियां देखी. आखिर में अजय को अपने एक दोस्त के जरिए हेमलता के बारे में मालूम हुआ जो अजय और पायल को अपनी प्लानिंग के हिसाब से सबसे मुफीद लगी.

बिसरख एसएचओ अनिल कुमार राजपूत और उनकी टीम ने पायल के घर से हेमलता की कई चीजें बरामद की है. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. अब इन्हीं सबूतों के जरिए पुलिस पायल और अजय को सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी.

घटना की टाइमलाइन

  • मई 2022 में पायल के माता-पिता ने आत्महत्या की, तभी से उसने बदला लेने की ठान ली.

  • 2 साल से पायल और अजय की दोस्ती थी. दोनों फेसबुक से मिले थे.

  • 12 नवंबर को सबकुछ पायल और अजय का प्लानिंग के हिसाब से हुआ. अजय को एक दोस्त के जरिए हेमा मिली, अजय हेमा को लेकर पायल के घर पहुंचा. उसी रात घटना को अंजाम दिया गया.

  • 15 नवंबर को हेमलता की बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. यहीं से पुलिस की जांच शुरु हुई.

  • 27 नवंबर को पायल ने अजय से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली.

  • 1 दिसंबर को हेमलता के फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालते हुए पुलिस अजय तक पहुंची, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT