पवन सिंह के साथ फिर दिखेंगी अक्षरा...बरसों बाद होगा दोनों का आमना-सामना
Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सितारे पवन और अक्षरा सिंह सालों बाद एक ही मंच पर नजर आने वाले हैं. यह मौका है बिहार के भोजपुर जिले के लभुआनी गांव में आयोजित होने वाले लभुआनी महोत्सव और श्रीराम कथा का, जो 28 अप्रैल से 3 मई 2025 तक चलेगा.
ADVERTISEMENT

Pawan singh And Akshara Singh
Bhojpuri Cinema:भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सितारे पवन और अक्षरा सिंह सालों बाद एक ही मंच पर नजर आने वाले हैं. यह मौका है बिहार के भोजपुर जिले के लभुआनी गांव में आयोजित होने वाले लभुआनी महोत्सव और श्रीराम कथा का, जो 28 अप्रैल से 3 मई 2025 तक चलेगा. यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन न केवल भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए बल्कि स्थानीय लोगों और धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए भी उत्साह का केंद्र बन गया है.









