बहराइच के मदरसा में 10वीं के बच्चों से पूछा गया अंग्रेजी में लिखकर दिखाओ अपना नाम, नतीजे जान सर पकड़ लेंगे
बहराइच के बड़ी टकिया इलाके में स्थित मान्यता प्राप्त मदरसा 'जामिया गाज़िया सय्यदुल उलूम' का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं.
ADVERTISEMENT

Madarsa (File Photo) : सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से शिक्षा व्यवस्था को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिले के एक मान्यता प्राप्त मदरसे में अचानक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जब कक्षा 10 के छात्रों से अपना नाम और मदरसे का नाम अंग्रेजी में लिखने को कहा, तो कोई भी छात्र ऐसा नहीं कर पाया.









