योगी सरकार के दावे की खुली पोल, केंद्रीय मंत्री के गांव की सड़कें नहीं हुईं गड्ढा मुक्त
भैया यूपी में गड्डा मुक्त सड़क करबे को तमाम दावे और ऐलान कई सालन से सरकार कर रई है. यहां तक कि 15 अक्टूबर की…
ADVERTISEMENT
भैया यूपी में गड्डा मुक्त सड़क करबे को तमाम दावे और ऐलान कई सालन से सरकार कर रई है. यहां तक कि 15 अक्टूबर की डेड लाइन बढ़ा के 30 नवंबर तक करी गई. लेकिन आज हम आप लोगन के सामने एक ऐसी हकीकत लेके आए हैं जिए सुन के आप लोग खुद केहों के भैया जब केन्द्रीय मंत्री अपने गांव की सड़क को गड्डा मुक्त नईं करा पा रईं तो उत्तर प्रदेश को का ही हाल हुए.