FACT CHECK:वाराणसी में टमाटरों के लिए लगाए गए बाउंसर,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल और फिर खुल गई पोल!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

FACT CHECK:वाराणसी में टमाटरों के लिए लगाए गए बाउंसर,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल और फिर खुल गई पोल!

social share
google news

ADVERTISEMENT

भइया चर्चा तो इन दिनों इनके हैं..जो खुद तो लाल हो ही रहे हैं..लोगों को भी लाल कर रहे हैं..अपने दाम से..अब तो चर्चा इनकी सुरक्षा की भी है सोशल मीडिया पर..वाराणसी से ये तस्वीर खूब वायरल है..जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यहां एक सब्जी वाले ने इन महंगे टमाटरों के लिए बाउंसर लगा दिए..लोगो जमकर इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं..कोई जमकर मजे ले रहा है..तो कोई जमकर महंगाई के लिए बीजेपी सरकार को कोस रहा है..देखिए इन ट्वीटस को देखिए..एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं-अब ये भी दिन आ गए, टमाटर तो VIP हो गया, बनारस में टमाटर बेचने वाले ने दो बाउंसर रखे हैं सुरक्षा के लिए..वहीं रिटार्यड आईएएस ऑफिसर Surya Pratap Singh सरकार पर हमलावर होते हुए लिखते हैं टमाटर बने मंत्री,सुरक्षा में लगे बाउंसर..ताकि महंगे टमाटर के लिए मारपीट,लूटपाट न हो..महंगाई के लिए किसको लानत भेजें?यानि पहले तो वो इन तस्वीरों पर मजे लेते हैं और फिर सरकार पर लानत फेंकते हैं..अगले ट्वीट को देखिए एक और सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं #टमाटर 🍅🍅🍅 को Z+ bouncer protection…आगे वो कहते हैं कि सब्जी वाले इन टमाटरों की सिक्योरिटी में बाउंसर रखे..तो खास से आम के बीच ये टमाटरों के लिए बाउंटर्स रखने वाली खबर खूब चर्चा में हैं..लेकिन टमाटरों के लिए बाउंसर रखने वाले इस वायरल खबर और तस्वीर की क्या है सच्चाई वो हम आपको बताएंगे अपनी इस रिपोर्ट में..लेकिन उसके पहले ये एक और ट्वीट भी देख लीजिए जो सपा सुप्रीमो ने शेयर किया भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे..उन्होंने पीटीआई के वीडियो को शेयर करते हुए ये ट्वीट किया..यानि कि अखिलेश यादव ने भी इन तस्वीरों के जरिए सरकार को महंगाई पर लपेट दिया..लेकिन अब जरा इन तस्वीरों की हकीकत भी जान लीजिए..दरअसल हकीकत ये बताई जा रही है कि खुद को सब्जी वाला बताने वाला शख्स सपा नेता है..सका नाम अजय फौजी बताया जा रहा है..और ये सब महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने और प्रदर्शन के तौर पर किया गया..बताया जा रहा है कि लंका इलाके में ये सपा के नेता एक सब्जी की दुकान पर पहुंचे और वहां ये सब उन्होंने क्रिएट करवाया..वो खुद को सब्जी विक्रेता बताने लगे और टमाटरों के लिए ये बाउंसर वाली कहानी सुनाने लगे..जिसके बाद ये खबर और तस्वीरें दूसरी तरीके से ही शेयर होने लगी,,सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट भी किए जाने लगे और अखिलेश यादव ने भी इनको शेयर कर सरकार को घेर दिया..लेकिन इन तस्वीरें के शेयर होने के कुछ देर बाद ही पीटीआई की ओर से एक सफाई भी आ गई..दरअसल खुद पीटीआई की ओर से ट्वीट इस खबर को ट्वीट किया गया था..और बाद में इस खबर का खंडन किया..GFX जिसमें कहा गया-इससे पहले आज, 

viral news of Bouncer in the security of tomato in varanasi

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT