मूड क्या है: एसपी के गढ़ में योगी सरकार के कामकाज पर क्या बोले लोग?
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश हर दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच, यूपी तक की टीम यह जानने के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश हर दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच, यूपी तक की टीम यह जानने के…
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश हर दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच, यूपी तक की टीम यह जानने के लिए निकली है कि आखिर जनता का ‘मूड क्या है?’. इसी क्रम में हम समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इटावा पहुंचे और वहां लोगों से उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की.
हमें लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ लोग योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिखे तो कुछ नाराज.
नईस अहमद नामक शख्स ने बताया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल अच्छा लगा. वहीं आकांक्षा नामक महिला ने बताया कि वह अखिलेश यादव को वोट करेंगी. एक अन्य महिला ने भी अखिलेश यादव को वोट देने की बात कहते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार आए, उन्होंने काफी अच्छा काम किया है जैसे इटावा में लॉयन सफारी पार्क बनवाया है.
वहीं अर्पित नामक युवक ने योगी सरकार को लेकर कहा, “छात्र और किसान दोनों कुचले हुए महसूस कर रहे हैं. छात्रों पर लाठियां बरसाईं जा रही है, किसानों को गाड़ी से कुचला जा रहा है.” सीएम के तौर पर कौन नेता पंसद हैं? इस सवाल पर अर्पित ने कहा कि जो यूथ को एक साथ लेकर चलता है, जिसे आज के युवा की जरूरत की समझ हो, मैं ऐसे आदमी को चुनना चाहूंगा.
अर्पित ने आगे कहा, “आप समाजवादी पार्टी की सरकार के कामकाज को देख लीजिए, उस सरकार में ऐसे काम हुए थे, जिससे रोजगार का सृजन हो. लेकिन आज की सरकार उनके (अखिलेश यादव) ही कामों को अपना बता रही है.”
वहीं रामकुमार मिश्रा नामक शख्स ने कहा, “योगी आदित्यनाथ जी ने अच्छे काम किए हैं, हम चाहेंगे कि उन्हें एक बार और मौका दिया जाए.”
(ऊपर दिए गए वीडियो में आप पूरी बातचीत देख सकते हैं)
मूड क्या है: जानिए योगी सरकार के कामकाज पर क्या बोले कानपुर के लोग