लेटेस्ट न्यूज़

Kanpur viral news: आधी रात दरोगा ने महिला से वीडियो कॉल पर की अश्लील डिमांड!

यूपी तक

Kanpur Police: आधी रात को दरोगा ने महिला को किया वीडियो कॉल और कहा..

ADVERTISEMENT

social share

एक वर्दीधारी दरोगा कि घिनौनी बातें. इस दरोगा ने तो सारी हदें पार कर दीं. हद से गिरने वाला ये दरोगा कौन है? क्या है ये पूरा मामला जब जानेंगे तो सिर पकड़ लेंगे कि क्या वाकई वर्दी की आड़ में ऐसे कृत्य भी होते हैं. मामला कानपुर का है, जहां बिल्हौर इलाके की एक महिला ने चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल इस महिला का परिवारिक विवाद था, जिसकी जांच चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह को मिली थी. इसका फायदा उठाने की भरपूर कोशिश इस पुलिसवाले की ओर से की गई. महिला का आरोप है कि पहले उससे केस को रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगे गए और फिर कर दी गई एक ऐसी मांग, जिसे सुनकर महिला पड़ गई सुन्न.