लेटेस्ट न्यूज़

Atiq Ahmed की मौत के बाद भी दहशत बरकार, अब ये बड़ा कांड हो गया?

यूपी तक

Atiq Ahmed की मौत के बाद भी दहशत बरकार, अब ये बड़ा कांड हो गया?

ADVERTISEMENT

social share

अतीक अहमद की मौत के बाद भी प्रयागराज में उसका खौफ कम होता नजर नहीं आ रहा. अब अतीक अहमद के गुर्गे उसके नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं. प्रयागराज के चकिया का रहने वाला एक परिवार पहले आतीक की तारीफ किया करता था लेकिन अब इसी परिवार को अतीक के नाम से धमकी मिली है. परिवार का आरोप है कि अतीक के गुर्गों ने उन्हें घर में घुसकर धमकी दी है कि या तो घर खाली करके भाग जाओ या फिर 15 लाख रुपए गुंडा टैक्स दो