Pallavi Patel Exclusive:हाउस अरेस्टिंग पर पल्लवी पटेल ने सीधे-सीधे उपमुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप!
Pallavi Patel Exclusive:हाउस अरेस्टिंग पर पल्लवी पटेल ने सीधे-सीधे उपमुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप!
ADVERTISEMENT
Pallavi Patel Exclusive:हाउस अरेस्टिंग पर पल्लवी पटेल ने सीधे-सीधे उपमुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप!
एक ओर कौशांबी में शाह का हल्लाबोल था..तो दूसरी ओर सपा विधायक और उनके समर्थकों का हंगामा..गुस्सा..गुस्सा शाह के कार्यक्रम को लेकर..दरअसल पल्लवी पटेल को अमित शाह के कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया..पल्लवी पटेल कहा गया कि पल्लवी पटेल बिना इनविटेशन के ही ‘कौशांबी महोत्सव के उद्घघाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं..जिसका उद्घाटन अमित शाह को करना था..पुलिस को सूचना थी कि वो महोत्सव में हंगामा कर सकती हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है. वहीं पल्लवी पटेल ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई..उनका कहना है कि वो जनप्रतिनिधि हैं,,सिराथू से विधायक हैं..उनको कार्यक्रम में जाने का हक है,,और ये उनके हक को छीना जा रहा है
On the one hand, there was a hue of Amit Shah in Kaushambi..and on the other hand ruckus of SP MLA and his supporters..anger..anger over Shah’s program..Actually Pallavi Patel was stopped from going to Amit Shah’s program..It was said that Pallavi Patel was going to attend the inauguration program of ‘Kaushambi Festival’ without invitation..Which was to be inaugurated by Amit Shah..The police had information that she could create ruckus in the festival, after which the police arrested her. Shee has been put under house arrest.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT