Kanpur Tak: हादसे के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में क्या कुछ बताया?

Kanpur Road Accident: कानपुर के भीतर गांव मार्ग पर शनिवार रात करीब 9 बजे पानी से भरे तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कोरथा…

ADVERTISEMENT

Kanpur Road Accident: कानपुर के भीतर गांव मार्ग पर शनिवार रात करीब 9 बजे पानी से भरे तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कोरथा…

social share
google news

Kanpur Road Accident: कानपुर के भीतर गांव मार्ग पर शनिवार रात करीब 9 बजे पानी से भरे तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कोरथा गांव के ही 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें 12 महिलाएं, 9 बच्चे और 5 किशोर हैं. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कोरथा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली एक ढाबे पर रुकी, जहां सब ने भोजन किया. इसके बाद ये ट्रैक्टर-ट्रॉली एक शराब के ठेके पर रुकी, जहां पर आदमियों ने शराब पी और ड्राइवर ने भी. ऐसा कहा जा रहा है कि महिलाओं ने शराब पीने से मना किया था, लेकिन किसी ने सुनी नहीं. ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होने की यह भी एक वजह बताई जा रही है.

रविवार को यूपी तक घटनास्थल पर पहुंचा और हादसे के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की. हादसे के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि ये हृदय विदारक घटना है.

मौके पर मौजूद हिमांशु त्रिपाठी नामक युवक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली एक शराब के ठेके पर रुकी, जहां पर आदमियों के साथ ड्राइवर ने भी शराब पी. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने शराब पीने से मना किया था.

एक अन्य शख्स ने बताया कि रात में हादसे होने के कारण लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल हो गया था. पानी के नीचे लोगों की लाशें बिखरी पड़ी थीं, जिनका सिर या पैर दिखाता था, उन्हें पकड़ कर खिंच लिया जाता था और फिर शव को बाहर निकाला जाता था.

हादसे के दौरान मौजूद अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने भी यूपी तक को घटाने के बारे में बताया है, जिसे आप खबर की शुरुआत में ऊपर शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

कानपुर: हैलट हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी बोले- केंद्र-राज्य शोक संतप्त परिवारों के साथ है

    follow whatsapp