EP165-The Big Crime Story:गाना बजा कि बाप तो बाप होता है और यहां सभी बाप बन गए और हो गया भयंकर बवाल!
EP165-The Big Crime Story:गाना बजा कि बाप तो बाप होता है और यहां सभी बाप बन गए और हो गया भयंकर बवाल!
ADVERTISEMENT
झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में एक समारोह के दौरान डीजे पर बाप तो बात होता है… गाना बज रहा था, तभी एक विशेष समुदाय के दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनमें पथराव हो गया और बोतले भी एक दूसरे को फेंककर मारी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। देखते ही देखते वहां दहशत का महौल बन गया। सूचना मिलते ही कई थानों को पुलिस फोर्स और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी करते हुए स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास शुरु कर दिया..